नई दिल्ली | विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जांच पक्षपातपूर्ण है और कई कार्यकर्ताओं और राजनेताओं को गलत तरीके से फंसाया गया है। बैठक के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, “एक निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इस संबंध में हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है।”
द्रमुक नेता कनिमोझी ने कहा, “दिल्ली दंगे को सीएए प्रदर्शन, नेताओं, एक्टिविस्ट से जोड़ा जा रहा है और आम लोगों व छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है।”
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में फरवरी दंगों के लेकर 15 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए हैं।
रविवार को, मामले के संबंध में उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 24 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन