मुंबई| साइना नेहवाल के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म में उनका किरदार निभा रही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ग्लासगो में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें (साइना) बधाई दी।
साइना ग्लासगो में शनिवार को हुए एकल वर्ग के सेमीफाइनल मैच में जापान की नोजोमी ओकुहारा से हार गई थीं।
श्रद्धा ने ट्वीट किया, “कांस्य पदक जीतने पर साइना आपको बहुत बधाई। चोट के बाद आपने कितनी शानदार वापसी की..अविश्वसनीय! आपने हमें गर्व महसूस कराया। ”
ओकुहारा ने 2016 में ओलम्पिक खेल में रजत पदक जीतने वाली पी.वी. सिंधु को भी रविवार को हराया है।
श्रद्धा ने साइना की तारीफ करते हुए कहा, “भारत के लिए अविश्वसनीय क्षण! कांस्य और रजत पदक लाने के लिए साइना और पी.वी. सिंधु को बधाई। ओकुहारा ने बढ़िया खेला।”
साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक फिल्म ‘साइना’ को अमोल गुप्ते निर्देशित करेंगे।
वहीं, अभिनेता-निर्माता सोनू सूद सिंधु पर फिल्म बना रहे हैं, हालांकि अभी तक उन्होंने इस फिल्म के लिए मुख्य नायिका को तय नहीं किया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी बधाई
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की
हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार