नई दिल्ली| दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में 8 जनवरी को वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में करीब 1,500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, “शनिवार, 8 जनवरी को कुल 1,484 कोविड चालान काटे गए।”
कोविड-19 के और प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में इस समय शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कड़ा कर्फ्यू लागू है।
अधिकारी ने कहा कि कोविड नियमों के उल्लंघन के अलावा, भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत 384 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमण से पैदा हुए हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं।
इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में लॉकडाउन करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि रविवार को दिल्ली में लगभग 22,000 कोविड-19 मामले सामने आने की संभावना है।
पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों से वीकेंड कर्फ्यू दिशानिर्देशों का पालन करने और कोविड-19 से बचाव के लिए लागू नियमों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया है।
इस बीच दिल्ली सरकार ने शनिवार को सुंडा (9 जनवरी) को होने वाले गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर छूट देने का ऐलान किया। सरकार ने भक्तों को ‘प्रकाश परब’ के अवसर पर कोविड दिशानिर्देशों और कोविड के उचित व्यवहार के सख्त अनुपालन के साथ गुरुद्वारों में जाने की अनुमति दी है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है, “9 जनवरी को होने वाले गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर भक्तों को दिल्ली के गुरुद्वारों में जाने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते वे भारत सरकार और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार