✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

वी के सिंह ने किया आयुष सेंटर का उद्धघाटन

 

नई दिल्ली| नई दिल्ली नगर पालिका द्वारा नई दिल्ली के डिप्लोमेटिक एरिया में आयुष वैलनेस सेंटर की स्थापना से भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा पद्धिति को विश्वस्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए उठाया गया एक उचित कदम है.

नई दिल्ली के इस राजनयिक क्षेत्र में ऐसे आयुष वैलनेस सेंटर से यहाँ के राजनायिक हमारे देश की आयुर्वेद, योग, यूनानी, होम्योपैथी जैसी पद्दितीयों को अपने जीवन में खुशाली के लिए लाभ उठाएंगे और फिर यही राजनयिक अपने देश में जाकर आयुष चिकित्सा पद्धिति के ब्रांड एम्बेसडर बनेंगे. यह उद्धगार राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने नवनिर्मित आयुष वैलनेस सेंटर का उट्घाटन करते हुए व्यक्त किये.

नई दिल्ली की सांसद मिनाक्षी लेखी ने पालिका परिषद् द्वारा आयुष चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये वैकल्पिक चिकित्सा पद्धितिया भारतीय संस्कृत, परम्परा और प्रकीर्ति का एककृत ऐसा रूप है, जिससे बिना किसी भावी-दोष के विभिन्न प्रकार कि जटिल बिमारियों का इलाज संभव है.

श्रीमती लेखी ने कहा कि पालिका परिषद् द्वारा मंदिर मार्ग पर खोले गए आयुष पोलीक्लीनिक में पिछले 6 महीनों में अब तक 15000 से ज़्यादा विभिन रोगियों ने अपना इलाज भारतीय चिकित्सा पद्दितीयों से करवाया है, जो आयुष की लोकप्रियता का सबसे बड़ा सबूत है.

इस अवसर पर एनडीएमसी के चेयरमैन श्री नरेश कुमार ने कहा कि पालिका परिषद् की प्रतिष्ठा देश के एक ऐसे नगर निकाय के रूप में है, जो अपने नागरिको को अत्याधुनिक तकनिकों से सम्पन सेवाएं प्रदान करने में सबसे आगे और श्रेष्ठ रहती है.

पालिका परिषद् के उपाध्यक्ष श्री करण सिंह तंवर ने अपने धन्यवाद् ज्ञापन में कहा कि इस केंद्र में पंचकर्मा और यूनानी चिकत्सा की ऐसी सेवाएं प्रदान की जा रही है, जो अपने तरह की पूरी नई दिल्ली में केवल यहीं पर उपलब्ध हो सकेंगी.

About Author