मुंबई। अभिनेता वरुण धवन ने मंगलवार को आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ की सह-कलाकार आलिया भट्ट को वेलेंटाइन-डे के मौके पर तोहफा देने के लिए फूलों का गुलदस्ता तैयार किया। वरुण ने अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह सफेद लिली के फूलों का गुच्छा लिए नजर आए।
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “प्रिय वैदेही, वेलेंटाइन-डे के लिए हम तुम्हारे लिए फूल लाए हैं।”
‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में आलिया के किरदार का नाम वैदेही है।
आलिया ने भी वरुण की तस्वीर साझा कर उनका आभार व्यक्त किया, “शुक्रिया बद्री। मेरे पास भी आपके लिए फूल है।”
वरुण और आलिया ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ की रिलीज के लिए तैयार हैं।
दोनों तीसरी बार किसी फिल्म में साथ दिखाई देंगे। इससे पहले दोनों फिल्मकार करण जौहर की 2012 की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और 2014 में ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में नजर आ चुके हैं।
‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ 10 मार्च को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर