नई दिल्ली| प्रीमियर कार बनाने वाली कंपनी वोल्वो ने गुरुवार को अपने ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में गुरुवार को कहा कि उसकी भारत में एसेंबल होने वाली पहली कार इसी साल लांच की जाएगी।
कंपनी ने बताया कि उसका एसेंबलिंग संयंत्र दक्षिण भारत में बेगलुरू के निकट स्थापित किया गया है, जहां वोल्वो के एसपीए माड्यूलर वेहिकल आर्किटेक्चर पर आधारित मॉडलों की एसेंबलिंग की जाएगी।
इस संयंत्र में एसेंबल होने वाली पहली कार एक्ससी 90 प्रीमियम एसयूवी होगी। अन्य मॉडलों की स्थानीय एसेंबली की घोषणा कंपनी बाद में करेगी।
वोल्वो कार्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाकन सैमुयल्सन ने कहा, “मुझे खुशी है कि हम मेड इन इंडिया वोल्वो कार की बिक्री शुरू करने जा रहे हैं।
भारत में अपने वाहनों की एसेंबलिंग करना वोल्वो के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा लक्ष्य तेजी से बढ़ते इस बाजार में लक्जरी खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी दोगुनी करने की है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
2030 में भारतीय सड़कों पर ईवी की संख्या होगी 2.8 करोड़ के पार : रिपोर्ट
फास्टैग का नया नियम सोमवार से होगा लागू, टोल पर गाड़ियों की लंबी लाइन से मिलेगी राहत
हुंडई मोटर इंडिया ने निर्यात के 25 साल किए पूरे, विदेशों में 37 लाख से ज्यादा कार बेची