नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर ममता दीदी को बधाई।
बनर्जी ने बुधवार को कोविड के बढ़ते मामलों और राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसा की खबरों के बीच ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
बनर्जी ने अपने ट्रेडमार्क सफेद साड़ी और शॉल में बंगाली में शपथ ली।
शपथ समारोह कोविद प्रोटोकॉल के साथ कोलकाता के राजभवन में सिंहासन कक्ष में हुआ।
कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के बाकी सदस्यों को 9 मई को शपथ दिलाई जाएगी, जिस दिन रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती है।
हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में, तृणमूल कांग्रेस ने 292 सीटों में से 213 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा राज्य में 77 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव