नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को बिहार के सीवान जेल से दिल्ली में तिहाड़ जेल भेजने का आदेश का दिया।
सर्वोच्च न्यायालय ने दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया।
आशा रंजन ने मामले की निष्पक्ष और उचित सुनवाई के लिए शहाबुद्दीन को सीवान से तिहाड़ जेल भेजने की याचिका दायर की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’