श्रीनगर| भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि वह आजीवन जम्मू एवं कश्मीर के शहीद पुलिसकर्मी अब्दुल राशिद की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे।
राशिद की 28 अगस्त को अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी सात साल की बेटी जोहरा की फोटो सामने आई थी।
गंभीर ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर पर लिखा, “जोहरा अपने आंसुओं को यूं जाया न करो क्योंकि मुझे शक है कि धरती मां भी इनका बोझ नहीं उठा पाएगी। आपके शहीद पिता को सलाम।”
उन्होंने ट्वीट किया, “जोहरा, मैं आपकी आपके सपने पूरा करने में मदद करूंगा और ता उम्र आपकी शिक्षा का खर्च उठाऊंगा।”
Zohra,plz don't let those tears fall as i doubt even Mother Earth can take d weight of ur pain. Salutes to ur martyred dad ASI,Abdul Rashid. pic.twitter.com/rHTIH1XbLS
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) September 5, 2017
गोली लगने के बाद राशिद को अनंतनाग के अस्पताल ले जाया गया था और वहां से आर्मी अस्पताल भेजा गया था, लेकिन चोटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन