गुरुग्राम:एक प्राइवेट विश्वविद्यालय की 18 साल की छात्रा ने आरोप लगाया है कि गुरुग्राम के सरहौल गांव के एक निवासी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
लड़की दिल्ली की निवासी है और एक प्राइवेट विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है।
अपनी शिकायत में छात्रा ने कहा, “हमारी दोस्ती अफेयर में तब्दील हो गई। हम जल्दी-जल्दी मिलने लगे। जुलाई 2020 में वह एमजी रोड पर स्थित एक होटल में ले गया और मेरे साथ शारीरिक सम्बंध बनाए। इसके बाद भी उसने मेरे साथ कई बार शारीरिक सम्बंध बनाए।”
लड़की ने कहा कि युवक ने उससे शादी का वादा किया था और इसके लिए उससे पैसे भी लिए थे।
लड़की को जब लगा कि युवक उसे धोखा दे रहा है तो उसने गुरुग्राम पुलिस की शरण ली और बुधवार को अपने साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया।
पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कर लिया है और उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया।
पुलिस ने आईपीसी की धाराओं और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार