मुंबई: अभिनेता अर्जुन रामपाल और पूर्व मिस इंडिया व सुपरमॉडल मेहर जेसिया शादी के 20 साल बाद अलग हो गए हैं।
लंबे समय से दोनों के रिश्तों के बीच खटास आने के कयास लगाए जा रहे थे। आखिरकार इस जोड़ी ने सोमवार को संयुक्त बयान जारी कर अलग होने की घोषणा कर दी।
बयान में कहा गया, “प्यार और अच्छी यादों से भरे 20 साल लंबे खूबसूरत सफर के बाद, हम यह साझा करना चाहते हैं कि सभी यात्राओं की अपनी अलग-अलग राहें होती है और हमें लगता है कि अब हमारे लिए अलग-अलग मंजिलों की ओर जाने का समय आ गया है।”
दोनों ने बयान में कहा, “हम हमेशा से हर मुश्किल में मजबूत रहे हैं और अब जब हम एक नया सफर शुरू कर रहे हैं, हम एक-दूसरे व अपने प्रियजनों के लिए मजबूत बने रहेंगे।”
दोनों ने कहा, “हम दोनों निजता पसंद करने वाले शख्स हैं और यह बयान देने लेकर अजीब महसूस कर रहे हैं, लेकिन हमारे जीवन की ऐसी परिस्थितियां हैं, जहां सच्चाई विकृत हो सकती है और खो हो सकती है।”
अर्जुन और मेहर ने 1998 में शादी की थी और दोनों की दो बेटियां महिका और माइरा हैं।
बयान में कहा गया कि भले ही वे अलग हो गए हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर खासकर अपने बच्चों के लिए हमेशा एक-दूसरे का साथ देंगे। दोनों ने कहा कि हम एक परिवार की तरह है। रिश्ते भले ही खत्म हो जाए, लेकिन प्यार खत्म नहीं होता।
दोनों ने स्पष्ट कर दिया कि वे इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया