मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के प्रचार के लिए अपने तीन वर्षीय बेटे अबराम की मदद ली है। शाहरुख ने ट्विटर पर चश्मा पहने अपने बेटे की एक तस्वीर साझा की है, जिसके साथ कैप्शन में फिल्म का एक संवाद लिखा है।
शाहरुख ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “ाोला ना ‘बैटरी नहीं बोलने का’।”
इससे पहले शाहरुख यही चश्मा लगाए अपनी भी एक तस्वीर साझा कर चुके हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, “और अगर चश्मा 3डी है, तो मुझे लगता है, बैटरी बोल लो..। ‘रईस’ 2डी में है, लेकिन इसकी कहानी बहुआयामी है।”
‘रईस’ गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लगाए जाने पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर एक्शन और रोमांचक दृश्यों से भरपूर है।
फिल्म में शाहरुख एक रईस शराब व्यापारी की शीर्षक भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री महिरा खान भी हैं।
(आईएएनएस)
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी