मुंबई: मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपने सबसे आकर्षक दोस्त बताया है।
शाहरुख ने यहां अपने घर पर दिवाली की पार्टी का आयोजन किया था। वहीं फराह ने सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ तस्वीरें साझा कीं। इसमें फिल्म निर्माता करण जौहर, आनंद एल. राय और लेखक हिमांशु शर्मा और अभिनेता संजय कपूर और अर्जुन कपूर भी उपस्थित हुए।
‘रईस’ के अभिनेता के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए फराह ने लिखा, “मेरे सबसे आकर्षक दोस्त शाहरुख खान के साथ।”
दूसरी तस्वीर में फराह, करण, आनंद राय और हिमांशु के साथ नजर आईं।
फराह ने लिखा, “मन्नत में पुराने दोस्तों और नए शाहरुख खान, करण जौहर आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा के साथ।”
शाहरुख वर्तमान में आनंद एल. राय की अगली फिल्म में अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ काम कर रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया