मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर का मानना है कि उनकी बेटी मीशा उन्हीं के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश कर रही हैं।
शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी 1 साल की बेटी की तस्वीर साझा की, जिसमें वह शाहिद के जूते पहने खड़ी हैं।
तस्वीर में संतरी रंग की फ्रॉक पहने आत्मविश्वास से भरी मीशा कैमरे की ओर देख रही हैं।
शाहिद ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “लगता है कि मीशा ने भार ग्रहण करने का फैसला कर लिया है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया