✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

शिक्षकों का सम्मान , देश का सम्मान: हिमांशी पांडे चेयरपर्सन शाहदरा जोन

विजय गौड़

रोशनी ट्रस्ट- एक किरण उम्मीद की एवं सेंटर फॉर साइट एवं रोटरी क्लब दिल्ली शाहदरा के संयुक्त तत्वावधान में सेंटर फॉर साइट के परिसर में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान  भव्य आयोजन किया गया l

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि  हिमांशी पांडे पूर्वी दिल्ली शाहदरा जोन की चेयरपर्सन  ने शिक्षक दिवस पर पूरे देश भर के शिक्षकों को बधाई दी और कोरोना काल में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा कक्षाओं से जोड़े रखने के चुनौतीपूर्ण कार्य की सराहना की l नगर निगम में शिक्षा एवं शिक्षकों के प्रति संवेदनशील होने की कटिबद्धता दोहराते हुए राष्ट्र के चहुमुखी  विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान , देश का सम्मान है l इस अवसर पर निगम पार्षद गीता रावत एवं निगम पार्षद शशि चांदना ने भी शिक्षकों के जज्बे को सलाम किया और उन्हें राष्ट्रीय विकास का एक स्तम्भ बताया l

सुनील कुमार गुप्ता चेयरमैन- रोशनी ट्रस्ट ने बताया कि कार्यक्रम में गुलशन अरोड़ा, नीरजा चतुर्वेदी  , इन्दु भास्कर , दीपा भार्गव सहित100 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया कार्यक्रम में कार्तिक कपूर , वारिन कक्कड़ और प्रतिष्ठा शुक्ला ने अपने आवाज के जादू से गाने गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से सारा वातावरण गूंज उठा कार्यक्रम में राजेश शर्मा इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के सेंट्रल काउंसिल के मेंबर, राधे श्याम बंसल  पूर्व  चेयरमैन एनआईआरसी आफ आईसीएआई , निपुण कोहली चेयरमैन आफ इशा ट्रस्ट , मोनिका कक्कड़ एवं अंजलि कपूर सहित राजधानी के अनेकों गणमान्य लोगों ने  समारोह में आकर शिक्षकों के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया

About Author