नई दिल्ली| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें सलाम करते हुए कहा कि शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा, “शिक्षकों पर हमारे भविष्य को आकार देने व ईमानदारी की सही राह बताने की बड़ी जिम्मेदारी है। उनके कठिन श्रम के लिए हम हमेशा के लिए उनके ऋणी रहेंगे।”
उन्होंने कहा कि समाज में एक शिक्षक या गुरु का बच्चों का मागदर्शन करने, उनका चरित्र निर्माण करने और उन्हें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने के लिए सम्मान किया जाता है।
शिक्षक दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। वे महान शिक्षाविद् व दार्शनिक थे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “शिक्षक दिवस पर हम अपने महान नेता व शिक्षक एस. राधाकृष्णन को याद करते हैं। उनका कार्य, समर्पण और ज्ञान हमें पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरित करता रहेगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव