✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

MP Chief Minister Shivraj Singh Chauhan meeting with Union Minister Narender Singh Tomer in New Delhi on 13.3.2021(Photo: Hamid Ali)

शिवराज ने तोमर से दिल्ली में मुलाकात की, राज्य के विषय पर की चर्चा

नई दिल्ली| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच बैठक 30 मिनट से अधिक समय तक चली।

कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद, मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “मैं मध्य प्रदेश के मुद्दों पर नरेंद्र सिंह तोमर से मिला। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने हमें 12.5 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्रदान किया है, लेकिन मैंने उनसे 15 लाख मीट्रिक टन उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि राज्य में यूरिया की कोई कमी न हो।”

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने किसानों के लिए डीएपी की मांग की है।

उन्होंने कहा, “हमने 11 लाख मीट्रिक टन डीएपी की मांग की है और कृषि मंत्री ने इसका हमें आश्वासन दिया है।”

–आईएएनएस

About Author