नई दिल्ली : मटिया महल के विधायक शोएब इक़बाल ने आज दिल्ली गेट चौक पर 115 फुट ऊचा तिरंगा झंडा लगाया । पुरानी दिल्ली के लोगो के लिये यह काफी खुशी का मौका था कि अब उनके इलाके मे भी इतना ऊचा तिरंगा झंडा लगाया गया है।
इस अवसर पर दिल्ली गेट के निगम पार्षद आले मोहममद इक़बाल , समाजसेवी ताज क़ुरैशी व अन्य लोग मौजूद थे ।
और भी हैं
महाकुंभ में नए स्वरूप में दिखेंगे गंगा और यमुना के प्राचीन घाट , सात घाटों को मिली नई पहचान
बोडो समुदाय की प्रगति और समृद्धि हमारी प्राथमिकता, शांति समझौते के सकारात्मक परिणाम : पीएम मोदी
दिल्ली कैबिनेट ने बस मार्शलों की तत्काल बहाली के लिए एलजी से की सिफारिश