मुंबई: 9 एवं 10 दिसंबर 2021 को दो दिवसीय 17 वां नेशनल रिसर्च स्कॉलर्स मीट इन लाइफ साइंसेज का आयोजन एडवांस सेंटर फॉर ट्रीटमेंट , रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर नवी मुंबई में हुआ इस अवसर पर नेशनल लेवल बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड इसी रिसर्च सेंटर की शोध छात्रा तरंग गौड़ को उनकी आउटस्टैंडिंग प्रेजेंटेशन के लिए सम्मानित किया गया उल्लेखनीय है कि नवी मुंबई में स्तिथ टाटा मेमोरियल सेंटर एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट, रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर , टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) का राज्य के अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास उपग्रह है, ये सबसे बड़ा एशिया में कैंसर अस्पताल है । यह जनादेश उपचार, अनुसंधान और कैंसर में शिक्षा के लिए एक राष्ट्रीय केंद्र के रूप में कार्य करता है।
टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई), भारत सरकार की एक स्वायत्त अनुदान सहायता संस्था है। यह सोसायटी पंजीकरण अधिनियम (1860) और बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट एक्ट (1950) के तहत पंजीकृत है। उसके शासी परिषद के अध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा आयोग, भारत सरकार के नेतृत्व में है
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन
भारत बातचीत के जरिए जटिल अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को सुलझाने का समर्थक : राजनाथ सिंह