मुंबई| फिल्म निर्देशक मोहित सूरी को श्रद्धा कपूर का अभिनय बहुत पसंद है। उनका मानना है कि श्रद्धा की सादगी उन्हें बाकियों से अलग बनाती है और अपनी इस सादगी की वजह से ही वह लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना पाई हैं।
मोहित सूरी और श्रद्धा कपूर ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के साथ तीसरी फिल्म कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने दो सुपरहिट फिल्में दी हैं।
‘आशिकी 2’ और ‘एक विलन’। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म थीं और दोनों ही फिल्मों में श्रद्धा के अभिनय को काफी सराहना मिली है।
अब तीसरी बार ये दोनों फिर साथ आ रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’