मुंबई| फिल्म निर्देशक मोहित सूरी को श्रद्धा कपूर का अभिनय बहुत पसंद है। उनका मानना है कि श्रद्धा की सादगी उन्हें बाकियों से अलग बनाती है और अपनी इस सादगी की वजह से ही वह लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना पाई हैं।
मोहित सूरी और श्रद्धा कपूर ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के साथ तीसरी फिल्म कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने दो सुपरहिट फिल्में दी हैं।
‘आशिकी 2’ और ‘एक विलन’। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म थीं और दोनों ही फिल्मों में श्रद्धा के अभिनय को काफी सराहना मिली है।
अब तीसरी बार ये दोनों फिर साथ आ रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप