मुंबई| फिल्म निर्देशक मोहित सूरी को श्रद्धा कपूर का अभिनय बहुत पसंद है। उनका मानना है कि श्रद्धा की सादगी उन्हें बाकियों से अलग बनाती है और अपनी इस सादगी की वजह से ही वह लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना पाई हैं।
मोहित सूरी और श्रद्धा कपूर ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के साथ तीसरी फिल्म कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने दो सुपरहिट फिल्में दी हैं।
‘आशिकी 2’ और ‘एक विलन’। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म थीं और दोनों ही फिल्मों में श्रद्धा के अभिनय को काफी सराहना मिली है।
अब तीसरी बार ये दोनों फिर साथ आ रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी