एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। श्रीदेवी की मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं। खासतौर से इसलिए क्योंकि हाल ही में उनकी फिल्मों को लेकर चर्चा तेज़ी पर थी। अफवाहें थीं कि जान्हवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क में श्रीदेवी भी कैमियो करेंगी। उन्हें फिल्म के सेट पर भी देखा गया था।
वहीं, इंग्लिश विंग्लिश सीक्वल और मिस्टर इंडिया सीक्वल के लिए भी श्रीदेवी का नाम ज़ोरों पर था। लेकिन श्रीदेवी की आखिरी फिल्म बनी शाहरूख खान की ज़ीरो। फिल्म दिसंबर 2018 में रिलीज़ होगी।
श्रीदेवी ने हाल ही में शाहरूख खान की ज़ीरो के लिए एक कैमियो शूट किया था। लेकिन अब वो ये फिल्म देखने के लिए नहीं रही। उन्होंने ज़़िंदगी काफी अच्छे से जी। इस साल श्रीदेवी ने फिल्मों में अपने 50 साल पूरे किए थे। वो चार साल की उम्र से काम कर रही थीं। श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों से पहले, तमिल , तेलुगू, कन्नड़, मलायलम फिल्मों में काफी किया है। वो बाल कलाकार के रूप में भी काफी फेमस थीं।
हिंदी फिल्मों में उनकी एंट्री हुई जूली फिल्म से। बाल कलाकार के तौर पर। इसके बाद उन्होने सोलवां सावन नाम की फिल्म की। लेकिन श्रीदेवी क पहचान मिली 1981 में सदमा से। कमल हासन की इस फिल्म से श्रीदेवी ने सबका दिल जीत लिया।
इसके बाद उन्होंने इकलौता राज किया। बॉलीवुड में श्रीदेवी जैसा कोई फीमेल सुपरस्टार नहीं था। वो इकलौती ऐसी स्टार थीं जिनकी फिल्मों में पहले वो फाइनल होती थीं फिर हीरो। शाहरूख खान के साथ ज़ीरो उनकी आखिरी फिल्म होगी।
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया