श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के बाहरी इलाके में सोमवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता के निजी सुरक्षा गार्ड (पीएसओ) को आतंकवादियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने नटिपोरा बाहरी इलाके में पीडीपी नेता हाजी परवेज अहमद के सुरक्षा गार्ड कांस्टेबल मंजूर अहमद पर फायरिंग की।
पुलिस ने कहा, घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके को घेर लिया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आठवें वेतन आयोग के गठन को मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने लगाई संगम में डुबकी, बोले- महाकुंभ दे रहा दुनिया को एकता का संदेश
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये