श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज होने के साथ सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गई, जबकि लद्दाख के द्रास में तापमान शून्य से 29 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो इस सीजन का अब तक का सबसे सर्दभरा रहा। 25 दिसंबर, 2018 को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.7 डिग्री सेल्सियस नीचे पर आ गया था।”
अधिकारी ने कहा, “द्रास शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 29 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जो आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सबसे कम तापमान के रूप में दर्ज किया गया है।”
गुलमर्ग में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 9.2 डिग्री और पहलगाम में शून्य से 9.5 डिग्री ेसेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 18.3 और कारगिल में शून्य से 21.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 3.3, कटरा में 4.9, बटोत में 2.5, बनिहाल में 3.2 और भदरवाह में 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
सड़क की फिसलन भरी स्थिति ने अधिकांश स्थानीय लोगों को सुबह बाहर निकलने से रोक दिया।
40 दिनों की कठोर सर्दियों वाली अवधि ‘चिल्लई कलां’ 21 दिसंबर से शुरू होगी और 31 जनवरी को समाप्त होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव
महाकुंभ 2025 : पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी
महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में देते हैं प्रसाद