श्रीनगर| श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार को एक्स-रे जांच के दौरान एक जवान के सामान से दो ग्रेनेड बरामद हुए। पुलिस ने कहा कि हवाईअड्डे के बाहरी दरवाजे पर ग्रेनेड मिलने के बाद जवान को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कहा, “जवान दिल्ली जाने वाले एक विमान में सवार होने वाला था। उसे पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है।”
पूछताछ के दौरान जवान ने बताया कि वह नदी से मछली पकड़ने के लिए ग्रेनेड का इस्तेमाल करने वाला था। उसके बैग से दो ग्रेनेड बरामद हुए। उसने बताया कि वह दिल्ली में किसी को यह बैग देने जा रहा था। वह उड़ी में 17 जेएंडके राइफल्स में तैनात है। गौरतलब है कि श्रीनगर एयरपोर्ट को देश के सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट में से एक माना जाता है।
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’