नई दिल्ली: श्रीमती मीनाक्षी लेखी, माननीय विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री और नई दिल्ली लोकसभा सांसद ने नवयुग विद्यालय, सरोजनी नगर में शिक्षकों के साथ बातचीत कर “मोदी @ 20 – सपने हुए साकार” पुस्तक के बारे में चर्चा की।
श्रीमती लेखी जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के गौरवशाली 20 वर्षों और उनके दूरदर्शी नेतृत्व को रेखांकित किया जो भारत को और अधिक ऊंचाइयों पर लेकर गए है। उन्होंने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम में सभी एनडीएमसी स्कूलों के लगभग 500 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एनडीएमसी के अधिकारियों की उपस्थिति भी देखी गई जिनमें श्री आर.पी. सती, निदेशक, शिक्षा, एनडीएमसी; श्री विजय पाल, उप निदेशक, शिक्षा, एनडीएमसी; श्रीमती सविता जखमोला, स्कूल प्रिंसिपल; श्रीमती शबनम, उप निदेशक, शिक्षा, एनडीएमसी; श्री दिनेश तंवर, उप शिक्षा अधिकारी एवं श्री. इंद्रजीत सिंह ग्रोवर, उप निदेशक, नवयुग भी उपस्थित थे।
श्रीमती लेखी ने मोदी सरकार के दृष्टिकोण और “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के आदर्श वाक्य को रेखांकित किया, जिसके साथ सरकार काम कर रही है। उन्होंने मोदी सरकार की कई नीतियों पर प्रकाश डाला जिस से समाज के हर आख़री व्यक्ति के कल्याण के लिए सरकार काम कर रही है।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए सफल वैक्सीन कार्यक्रम पर भी बात की, जिसके माध्यम से अधिकांश नागरिकों को मुफ्त टीकाकरण प्राप्त हुआ है। श्रीमती लेखी ने नई शिक्षा निति, पीएम स्वानिधि योजना, उज्ज्वला योजना और पीएम जन धन योजना सहित केंद्र सरकार की अन्य कल्याणकारी नीतियों पर भी चर्चा की। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर देश के बढ़ते सम्मान के बारे में भी चर्चा की।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार