✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

पीड़ित परिवारों से मिलते सांसद पंजाब प्रधान शवेत मलीक, दिनेश कुमार, राकेश राठौर, प्रवीन बांसल, दया सिंह सोढ़ी, जीवन गुप्ता, अशोक सरीन हिक्की व अन्य

सऊदी अरेबिया मे फसे पंजाबियों का मामला लोकसभा मे उठाऊंगा- शवेत मालिक

नई दिल्ली: सऊदी अरेबिया मे बिना वीजा के फसे लगभग 3 हज़ार भारत वासियों के पक्ष मे पंजाब भाजपा के महामंत्री राकेश राठौर द्वारा उठाइ आवाज़ भारत सरकार की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तक पहुंच गई है जिसके बाद भारत सरकार हज़ारो की संख्या मे फसे भारतीयों के लिए वरदान बनकर कार्य करने मे जुट गई है।

आज सऊदी अरेबिया मे फसे पंजाबियों के परिवार पंजाब भाजपा के महामंत्री राकेश राठौर के नेतृत्व मे राज्यसभा सांसद पंजाब भाजपा प्रधान शवेत मलीक से दिल्ली मे उनके निवास स्थान पर मिले जहा राज्यसभा सांसद व पंजाब भाजपा प्रभारी प्रभात झा,पंजाब भाजपा के संगठन मंत्री दिनेश कुमार,महामंत्री प्रवीन बांसल, महामंत्री दयाल सिंह सोढ़ी,उप-प्रधान जीवन गुप्ता व पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज अशोक सरीन हिक्की भी उपस्थित थे।

वहा पंजाब भाजपा के प्रमुख नेताओं ने सऊदी अरब मे फसे पंजाबियों के परिवार को आशवासन दिया कि सऊदी अरब मे फसे पंजाबियों को वापस लाने की जिम्मेवारी हमारी है जिसके लिए पंजाब भाजपा पूर्ण प्रयास करेगी।

इस अवसर पर राकेश राठौर ने बताया कि बीते शनीवार को उनके धयान मे यह मामला आया था जिसके बाद उन्होंने इस विषय को सांसद शवेत मलीक व केंद्रीय भाजपा नेताओं के समक्ष उठाया था।जिसके बाद पिछले छह महीनों से फसे पंजाबियों के पास सऊदी अरब मे इंडियन एम्बेसी के अधिकारी पहुंच गए थे और उसी दिन से फसे भारत वासियों को दवाई,साबुन व जरूरतमंद वस्तु उपलब्ध करवा रहे है जो लोग पिछले 6 महीनो से भारत वासी बिना वीजा,बिना वेतन,बिना दवाई मिलने एवं एक ही हाल मे बंद रह जबरदस्ती काम करवाने वाली जे एंड पी कंपनी रयाद सऊदी अरेबिया से परेशान थे।

इतना ही नही रयाद मे भारत एम्बेसी ने भारत वासियों के सहयोग के लिए उनको 24 घंटे के लिए हेल्प लाइन नम्बर दे कहा जिनके पास वीसा है पर टिकट के लिए पैसे नही है उनको भारत सरकार की एम्बेसी ने टिकट दे वापिस भेजना शुरू कर दिया है।इस अवसर पर सांसद शवेत मालिक ने पीड़ित परिवारों से भेंट कर उनको बताया कि यह मामला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज,केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जरनल वी.के सिंह एवं भारत सरकार के ध्यान मे आ गया है इसलिए विदेश मंत्रालय ने बिना वीसा के फसे सभी भारतीयो को वापस लाने की कानूनी कारवाई शुरू कर दी है बहुत जल्द बिना वीजा के फसे भारत वासियों के भारत आने का रास्ता साफ हो जाएगा।

परंतु जब तक अंतिम भारत वासी वापिस नही आता तब तक वहा फसे सभी भारत वासियों के इलाज एवं उनको जरूरतमन्द वस्तु भारत एम्बेसी मुहैया करवाएगी।

शवेत मलीक ने सबको बताया कि इस विषय पर सुषमा स्वराज जी व केंद्रीय राज्य विदेश मंत्री जरनल वी.के सिंह ने सम्बंदित विदेश मंत्रालय के अधिकारीयो की जिम्मेदारी लगा दी गयी है वो अधिकारी जल्द सारी रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को सौंपेगे।

शवेत मलीक ने कहा दोबारा इस तरह कोई भारत वासी विदेश मे ना फसे उसके लिए यह मामला देश की राज्यसभा मे भी उठाएंगे।

इस मौके पर धर्मवीर(गोराया),जसपाल दुग्गल(ढिलवां),गुरजीत सिंह व हरमेश सिंह(होशियारपुर),कुलदीप गिल(सिकंदरपुर),गुरप्रीत सिंह(अमृतसर),सुरिंदर सिंह(जालंधर)उपस्थित थे।

About Author