कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं। प्रदेश की शांति भंग हो जाये,प्रदेश में लड़ाई झगड़े हो जाये,प्रदेश में दंगे हो जाये, प्रदेश को दंगे की आग में झोंक दो।
मेरे प्रदेशवासियों सुनो, आपका मुख्यमंत्री कह रहा है सरकार की नजर में सब बराबर है। किसी भी जाति के हो,किसी भी पंथ के हो,किसी भी धर्म के हो,किसी भी वर्ण के हो,किसी भी लिंग के हो। कोई भेदभाव नहीं, सब समान हैं, सब बराबर हैं।
आम जनता के लिए फूल से ज्यादा कोमल हमारी सरकार। लेकिन जो दुष्ट हैं, जो बदमाश हैं, जो गुंडे हैं, जो गरीब का खून पीते हैं, जो गरीब का खून चूसते हैं। तो ये वो सोच लें वो नहीं बचेंगे, उनको नहीं छोड़ेंगे।
सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल लेकिन दुष्टों के लिए बज्र से ज्यादा कठोर है ये सरकार।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन