नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए, जब दिल्ली से वृंदावन जाते समय उनकी गाड़ी एक मामूली हादसे का शिकार हो गई।
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा, “आरएसएस प्रमुख की गाड़ी वृंदावन से दिल्ली जाते समय एक छोटी सी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। यह एक छोटी सी दुर्घटना थी और सभी लोग सुरक्षित है। उनकी यात्रा फिर से शुरू हो गई है।”
भागवत का शुक्रवार को सरकारी अधिकारियों और एनजीओ के प्रतिनिधियों के अलावा समाज के विभिन्न वर्गो के बुद्धिजीवियों से मुलाकात का कार्यक्रम है।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ 2025 : राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लगाई पुण्य की डुबकी
यह आम आदमी पार्टी के लिए धक्का और सबक है : योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव : योगी के सामने फिर फीकी अखिलेश-अवधेश की रंगत