नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए, जब दिल्ली से वृंदावन जाते समय उनकी गाड़ी एक मामूली हादसे का शिकार हो गई।
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा, “आरएसएस प्रमुख की गाड़ी वृंदावन से दिल्ली जाते समय एक छोटी सी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। यह एक छोटी सी दुर्घटना थी और सभी लोग सुरक्षित है। उनकी यात्रा फिर से शुरू हो गई है।”
भागवत का शुक्रवार को सरकारी अधिकारियों और एनजीओ के प्रतिनिधियों के अलावा समाज के विभिन्न वर्गो के बुद्धिजीवियों से मुलाकात का कार्यक्रम है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’