नई दिल्ली। अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के चाहने वालों में से एक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी के फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है की खुद ऐक्ट्रेस ने अपने दीवानों के लिए ऐप लॉन्च करा है।
कुछ दिन पहले सनी लियोनी ने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर करते हुए कहा था, ‘मैं यह बताते हुए काफी उत्साहित महसूस कर रही हूं कि कुछ दिनों के भीतर मैं अपना खुद का ऐप लॉन्च करने जा रही हूं।
गौरतलब है कि साल 2014 में गुड़गांव की एक कंपनी ने सनी लियोनी का आधिकारिक मोबाइल ऐप लॉन्च किया था, जिसे लेकर लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया आई थी। सनी लियोनी का यह ऐप एक महीने में 3 लाख डाउनलोड हुए थे और बेहद कम समय में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जानेवाला ऐप साबित हुआ था।
इससे पहले सनी ने इ-बुक ऐप लॉन्च की थी। लॉन्च वाली ऐप में म्यूजिक, वीडियो के साथ आप सनी लियोनी के साथ कुछ पर्सनल बातें भी कर पाएंगे।
ऐप का इस्तेमाल करने पर यूजर को सनी के सब ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब अप्डेट्स सीधे रूप से मिल सकेंगे।
अडल्ट सामग्री देखने वाले लोगों को निराश होना पड़ेगा क्योंकि इस ऐप में उनके लिए ऐसा कुछ नहीं होगा। अब देखना यह है कि सनी अपने इस नए ऐप में अपने फैन्स को कितना खुश कर पाती हैं।
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप