सनी लियोन और उनके पति डैनियल वेबर अपने बच्चों के साथ लॉस एंजेलिस में नजर आये।
https://www.instagram.com/p/CAGyp-WDANh/
सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कैलिफ़ोर्निया के अंडरवुड फ़ैम फ़ार्म में कुछ झलकियाँ साझा की।
https://www.instagram.com/p/CAwu2zqjwP4/
सनी ने लिखा, “डेनियल वेबर के साथ आज फार्म गए। अब हम अपने खुद के फार्म से सब्जी खरीद रहे हैं उन्हें एक फोटो में पति डेनियल के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।
13 मई को सनी ने अपना 39वां जन्मदिन मनाया ..बता दें सनी ने मदर्स डे पर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट सांजा करते हुए लिखा था की कोरोना वायरस से अपने बच्चों को दूर रखना ही मेरी प्राथमिकता है।
https://www.instagram.com/p/CAt8BjlDxHq/
इसी के साथ मुबंई से बाहर जाने का फैसला लिया है।
Read More : VIDEO: हॉट अंदाज में कुछ इस तरह पोछा लगाते दिखीं सनी लियोन, देखें वीडियो!
सनी और डैनियल ने 2017 में बेटी निशा कौर वेबर को गोद लिया था। उनके जुड़वां बेटे नूह और अशर वेबर का जन्म पिछले साल सरोगेसी के जरिए हुआ था।
https://www.instagram.com/p/CACPBLSjXIT/
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे