नई दिल्ली| संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है और इसके 12 अगस्त तक चलने की संभावना है। सोमवार को 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होगी। इससे पहले लोक सभा अध्यक्ष ने सभी राजनीतिक दलों से सदन की गरिमा और शालीनता को ध्यान में रखते हुए सदन की कार्यवाही में सहयोग करने की अपील की है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, “संसद का मानसून सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा। देश की जनता की अपेक्षा है कि उनसे जुड़े विषयों पर सदन में सार्थक चर्चा हो।”
बिरला ने सांसदों से सदन की गरिमा और शालीनता को ध्यान में रखने की अपील करते हुए आगे कहा, “माननीय सदस्य देशहित के मुद्दों पर सकारात्मकता से विचार और संवाद करें। आशा है कि सभी दल, सदन की गरिमा और शालीनता को समृद्ध करते हुए इसमें अपना योगदान देंगे।”
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव