कार्डिफ| पुर्तगाल और रियल मेड्रिड क्लब के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कहना है कि वह क्लब के अपने साथी खिलाड़ी जेम्स रोड्रिगेज के क्लब छोड़ने की वजह को समझते हैं। हालांकि, रोनाल्डो ने आशा जताई कि कोलंबिया के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोड्रिगेज रियल के साथ बने रहेंगे।
‘ला सेक्स्टा’ की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो ने कहा कि रियल से जाने के लिए रोड्रिगेज के पास अपना कारण है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए।
चैम्पियंस लीग के खिताबी मुकाबले में रियल का सामना जुवेंतस से शनिवार रात को होगा।
रोनाल्डो ने कहा, “अगर वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं और उन्हें अधिक की आशा है, तो उन्हें अपने लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प को देखना चाहिए।”
इस सीजन नें जेम्स ने रियल के लिए नियमित रूप से मैच नहीं खेले हैं और इसलिए उनके क्लब से जाने की चर्चा ने काफी जोर पकड़ा हुआ है।
ऐसा कहा जा रहा है कि मैनचेस्टर युनाइटेड और इंटर मिलान ने रोड्रिगेज के साथ करार की इच्छा जताई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, फाइनल 3 जून को
बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया
आईपीएल 2025 : आंद्रे रसेल की ऑलराउंड क्षमताओं को पूरी तरह भुनाने में कितनी कामयाब रही केकेआर?