✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

समाचार पत्र उपलब्धियों को राष्ट्रीय पटल पर चर्चित कर अग्रणी स्थान पर लाने का सशक्त माध्यम : विजय गौड़

नई दिल्ली:मदरलैंड वॉइस की ओर से के आर मंगलम यूनिवर्सिटी को विजय गौड़ ब्यूरो चीफ ने एक विशेष समारोह में यूनिवर्सिटी के गोष्ठी हाल में मदरलैंड एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित अवार्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर चंद्र शेखर दुबे ने ग्रहण किया ।

इस अवसर पर मदरलैंड वॉइस के ब्यूरो चीफ विजय गौड़ ने यूनिवर्सिटी को उत्कृट कार्यों एवं सेवाओं के लिए कुलपति प्रोफेसर दुबे एवं उनकी टीम को बधाई दी । उन्होंने बताया कि प्रोफेसर के के अग्रवाल पूर्व चांसलर के आर मंगलम यूनिवर्सिटी एवं फाउंडर वाईस चांसलर गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी भागीदारी जन सहयोग समिति के मुख्य संरक्षक है। उनके मार्गदर्शन में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी जन सहयोग समिति सामाजिक संस्था द्वारा अनेकों कार्यक्रम अनेकों कार्यक्रम विगत कई वर्षों ज्वलंत सामाजिक विषय पर आयोजित किये। पिछले 2 वर्षों में ऐसे विकट समय में जब करोना का भयावक दौर था , लोग अपने घरों में बंद थे । उस समय पर भागीदारी जन सहयोग समिति ने के0 आर0 मंगलम यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग , स्कूल ऑफ़ लीगल स्टडीज एवं स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म की सहभागीदारी से साइबर क्राइम , महिलाओं एवं बच्चों का पर अत्याचार सहित अनेकों समाज से जुड़े ज्वलंत विषयों पर राज्य , राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनारों के माध्यम से जन जन को जागरूक करने का अभियान देश भर में चलाया । इसी दौरान यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च स्कॉलर नीरजा चतुर्वेदी ने भागीदारी जन सहयोग समिति के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर आये साइबर क्राइम रोकथाम विषय पर रिसर्च पेपर्स को सम्पादित कर एक पुस्तक प्रकाशित करवाई , जो निस्संदेह प्रशंसनीय कार्य है ।

मदरलैंड वॉइस दैनिक समाचार पत्र एवं अनेकों समाचार पत्रों ने इन सब उपलब्धियों को प्रमुखता से प्रकाशित किया । भागीदारी जन सहयोग समिति की अनुशंसा पर राष्ट्रीय सामाजिक संस्था युग संस्कृति न्यास एवं मदरलैंड वॉइस ने देश की 14 प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों में राष्ट्रीय पुरस्कार मदरलैंड एचीवर के लिए के0आर0 मंगलम यूनिवर्सिटी को चयन किया । विजय गौड़ ब्यूरो चीफ ने कहा कि समाचार पत्र उपलब्धियों को राष्ट्रीय पटल पर चर्चित कर अग्रणी स्थान पर लाने का सशक्त माध्यम है । मदरलैंड वॉइस समाचार पत्र सदैव अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित करने का पक्षधर है।

कुलपति प्रोफेसर चंद्र शेखर दुबे ने भागीदारी जन सहयोग समिति की यूनिवर्सिटी से भागीदारी की प्रशंसा करते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी के छात्र एवं छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के समीपवर्ती पांच गांव को गोद लिया है और निर्णय लिया है कि उनके जीवन में एक रचनात्मक बदलाव लाएंगे । प्रोफेसर दुबे ने इस प्रयास में भागीदारी जन सहयोग समिति का सहयोग सार्थक रहेगा , ऐसा उनका विश्वास है । उन्होंने यूनिवर्सिटी और भागीदारी जन सहयोग समिति के परस्पर एक समझौता ज्ञापन( एमओयू ) हस्ताक्षर करने का भी उल्लेख किया ।
इस अवसर पर समाज में उत्कृट सेवाएं देने वाले विभाग प्रमुख प्रोफेसर नीरज खत्री , डीन स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ इंदरप्रीत , राष्ट्रीय सेवा योजना के कोऑर्डिनेटर डॉ चन्दर मोहन ,एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमारी के साथ रजिस्ट्रार ग्रुप कैप्टेन प्रवीण महाजन , प्रोफेसर डॉ तान्या गुप्ता डीन स्कूल ऑफ़ एजुकेशन , कोमल यादव असिस्टेंट प्रोफेसर फोररेंसिक साइंस सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्राएं भी उपस्थित थी ।

About Author