नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लैंगिक समानता बढ़ाने और समाज में लड़कियों को भी लड़कों के बराबर अवसर सुनिश्चित कराने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर एक ट्वीट में यह कहा।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रीय बालिका दिवस लड़कियों की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है, जिन्होंने कई क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता से हमें गौरवान्वित किया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि लड़कियों के प्रति पक्षपात रोकना और उनके लिए लड़कों के बराबर मौके उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, “आईए हम लिंग पर आधारित पुरानी मान्यताओं को तोड़ने की अपनी प्रतिबद्घता को पूरा करें और संवेदनशीलता के साथ ही समानता को भी बढ़ावा दें।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव