नई दिल्ली: भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, नई दिल्ली में एनएसएस इकाई की तरफ से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसका संचालन मई 25 से 27, 2022 के बीच किया गया। जिसमें अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज को दर्शाया गया। जिसका थीम योगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम था । वहीं सामाजिक मुद्दों पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी इसके अंतर्गत दर्शाए गए।
कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ0 चंद्रमोहन को आमंत्रित किया गया। प्रोग्राम अफसर डॉ0 चन्दर मोहन ने कहा कि एन एस एस युवा एवं खेल मंत्रालय का वो प्लेटफार्म है जो युवाओं को समाज से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है हर युवा को समाज से जुड़कर समाज एवं राष्ट्र के हित में अपना योगदान देना चाहिए समाज से जुड़कर हमें जीवन की सच्चाइयों का पता चलता है उन्होंने कहा कि समाज सेवा ईश्वर की सच्ची पूजा है तीन दिवसीय कार्यक्रम मैं एनएसएस के वॉलिंटियर व कॉलेज के अन्य छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, और समाज के विभिन्न वर्गों को एक रहने और सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने के लिए संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज प्रिंसिपल डॉ धर्मेंद्र सैनी दीप प्रज्वलित करके किया गया। एनएसएस के प्रोग्राम में वॉलिंटियर्स आर्यन जैन, अदिति शर्मा, शिवम कपूर व अन्य ने बहुत ही बड़ा योगदान दिया।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार