के. आर .मंगलम विश्वविद्याल में पांचवां दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास विश्वविद्याल परिसर में संपन्न हुआ ।हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के तौर पर दीक्षान्त भाषण प्रस्तुत किया ।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सी एस दूबे ने विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए विश्वविद्यालय और उसका प्रशासन प्रतिबद्ध है ।उन्होंने कहा कि
इस विश्वविद्यालय में हर स्तर पर शोधकार्य नवाचार एवं तकनीकी के माध्यम से विद्यार्थियों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है । उन्होंने विशेष तौर से उल्लेख किया कि
विश्वविद्यालय ने 5 गांव आस पास के इलाकों से गोद लिए हैं जिसमें वे विद्यार्थियों को जागरूक करते हैं , और उन्हें समाज में मुख्य धारा में लाने के लिए प्रेरित करते हैं ।
अपने दीक्षान्त भाषण में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि कैसे एकविश्वविद्यालय की प्रगति में न सिर्फ़ उसके विद्यार्थियों बल्कि उसके अध्यापकों का भी योगदान होता है । उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सचमुच सराहनीय है कि इस विश्वविद्याल में हर स्तर पर महिलाएँ आगे से आगे बढ़ रही है और गोल्ड मेडल एवं पीएचडी में उन्होंने बाज़ी मारी है । वहीं दूसरी तरफ उन्होंने छात्र एवं छात्राओं से अपील की कि जब वे विश्वविद्यालय से डिग्री लेते हैं वे सिर्फ़ नौकरी पाने के लिए उत्सुक न हो बल्कि नौकरी देने के लिए अपने को मानसिक रूप से तैयार करें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अनुशासन के माध्यम से इस देश में एक नया मुक़ाम हासिल करें और देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे । उन्होंने अंत में बताया कि आज शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ़ पैसा कमाना नहीं बल्कि चरित्र का निर्माण करना भी है और इसे हम यहाँ से सीखकर बाहर निकलें और स्वयं के चरित्र निर्माण के साथ साथ अपने देश के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे।
प्रोफेसर नीरज खत्री डीन स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज़्म ने बताया कि इस अवसर पर 28 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्रीयां और 16 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से विशेष रूप से नवाजा गया और दीक्षांत समारोह में कुल 634 डिग्रीयां प्रदान की गई ।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन