मुंबई। अभिनेत्री डेजी शाह ने कहा कि लोगों की सलमान खान के बारे में तरह-तरह की राय है। जो लोग उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते, वे भी गलत धारणा बना लेते हैं। डेजी शाह ने सलमान खान के साथ ‘जय हो’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।
डेजी ने डिजाइनर अमित जीटी के लिए लक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2017 के लिए शो टॉपर के तौर पर रैंप वॉक किया। उन्होंने कहा कि सलमान एक बेहतरीन सहकलाकार और दोस्त हैं।
सलमान के बारे में बात करते हुए डेजी ने कहा, “सलमान खान के बारे में बहुत सारी राय है जैसे, वह इस तरह का है, वह उस तरह का है, लेकिन आप उस व्यक्ति के बारे में कैसे अपनी धारणा बना लेते हैं, जब आप उसे व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते।”
अभिनेत्री ने कहा कि उनकी भी यही धारणा थी कि सलमान मूडी हैं। लेकिन उनको करीब से जानने के बाद पता चला कि वह उस तरह के इंसान नहीं हैं, जैसा कि लोग सोचते हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना