मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान ने आगामी फिल्म ‘रेस 3’ के लिए महत्वपूर्ण शख्स यश यानी बॉबी देओल को पेश किया है। इससे पहले वह सिकंदर और जेसिका के इस फिल्म में शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से बॉबी देओल को पेश करते हुए उन्होंने लिखा, “यश : द मैन मैन।”
बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर अपना परिचय देते हुए लिखा, “जब सिकंदर आपको मैन मैन कहें, तो यह रेस अब और अधिक दिलचस्प हो गई।”
वहीं निर्देशक रेमो डिसूजा और निर्माता रमेश तौरान ने भी बॉबी के प्रमुख भूमिका में होने की बात दोहराई।
बॉबी देओल को फिल्म के लिए एक अविश्वसनीय बदलाव कराना पड़ा, जिसकी तस्वीर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की थी और बॉबी के इस नए लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया था।
फिलहाल, अबू धाबी में ‘रेस 3’ के मारधाड़ वाले दृश्यों की शूटिंग चल रही है, जहां फिल्म की पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है।
‘रेस 3’ में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नाडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में है।
रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित ‘रेस 3’ 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे