✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

साइबर अपराध विषय पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा तथा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ लॉ एंड लीगल स्टडीज गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी एवं स्वप्निल पंख फाउंडेशन के सहयोग से यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवलजीत अरोड़ा सदस्य सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कहा कि इस विषय की सबसे बड़ी मांग ज्ञान की कमी है इसलिए हमें जानकारी होनी चाहिए कि आपकी जानकारी की कमी ही इस साइबर अपराध को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को आज यहां पर साइबर दुनिया से जुड़ी जितनी भी डिजिटल मीडिया से जुड़ी बातें बताई गई हैं उन बातों को आगे लेकर जाना चाहिए समाज में सब को जागरूक करना चाहिए और लॉ स्टूडेंट हमारे एंबेसडर बनकर इस जानकारी को आगे बढ़ाएं लोगों को जागरूक करें लोग सजग हो उन्हें कब क्या कैसे करना है इस बात को समझें। डिजिटल मीडिया को सावधानी से प्रयोग करें।

विशेष पुलिस आयुक्त संजय सिंह आईपीएस ने अपने वक्तव्य में कहा कि विशेष अपराध के लिए हम सभी जानते हैं विशेष कौशल की आवश्यकता होती है और आज साइबर अपराध इसी श्रेणी में आता है। यह अपराधी एक तरह का प्रदूषण हैं और यह सिर्फ देश में ही नहीं विश्व स्तरीय समस्या है और आप सभी जानते हैं कि कोविड-19 के दौर में इस तरह के अपराध में कितने लोगों की मजबूरी का फायदा उठाया।इस पर पुलिस ने लगातार कार्यवाही की और लोगों को इस मुसीबत से बचाने की में सफल रही और यह कार्य लगातार जारी है। हमारी कोशिश यही है कि आप लोग इतने जागरूक हो जाएं कि समस्या बढ़़े ही ना क्योंकि बहुत सारी समस्याएं हम अपनी सतर्कता से दूर कर सकते हैं। समाज में हर तरह के लोग हैं अच्छे लोग भी हैं और नकारात्मक भावना रखने वाले लोग भी हैं लेकिन अगर हम सकारात्मक भावना वाले लोगों की संख्या को बढ़ा दें तो मुझे यकीन है कि इस भ्रष्ट आचरण को भी दूर करने में हम सक्षम होंगे।

हमने बहुत तरह के अपराधों में देखा हैं कि लोगों की चुप्पी अपराध को बढ़ावा देती है। इसलिए मैं यही कहूंगा कि आप चुप मत रहिए। यदि किसी तरह का कोई अपराध आपके साथ होता है तो उसे रिपोर्ट जरूर करें और इस विषय के प्रति आप सब लोग जागरूक रहें और आप इस जानकारी को सिर्फ अपने तक ही सीमित नहीं रखें आप अपने परिवार में अपने घर में अपनी माता बहनों और दोस्तों से भी साझा करें। सभी को बता कर जागरूक करें और साइबर दुनिया में पूरी तरह से सुरक्षित होकर अपना कार्य सफलता से करें रक्षित टंडन साइबर एक्सपर्ट ने अपने वक्तव्य में कहा कि डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए आपको सजग और सतर्क रहने के कई तरीके हैं, उन्हें समझें और सबको बताएं। उन्होंने बताया कि हमें अपने डिवाइस मैनेजमेंट को सीखना बहुत जरूरी है। हम अपनी डिवाइस को बदलते हैं मगर उसे फैक्ट्री रिसेट करना भूल जाते हैं, हम अपने ईमेल एकाउंट्स को पूरी तरह से सुरक्षित नहीं रखते, हम अपने पासवर्ड्स को समय-समय पर बदलते नहीं हैं, हम अपने पुराने पासवर्ड को ही दोबारा प्रयोग में लाते हैं, तो हमें इन सब बातों का बहुत ज़िम्मेदारी से ख्याल रखना होगा। हमें किसी ऐसी वेबसाइट पर जाकर नहीं घूमना या देखना जैसे पॉर्न साइट्स आदि पर, जिसकी वजह से हम किसी तरह के अपराध में लिप्त हैं ऐसा किसी को लगे। हम सभी जानते हैं कि आईटी एक्ट भारत में रहने वाले सभी व्यक्तियों पर एक जैसा ही लागू होता है तो उसके लिए हम जब डिजिटल मीडिया का उपयोग करें तो हम बहुत सतर्क होकर उसका इस्तेमाल करें।

फाइनैंशल फ्रॉड के लिए आप 1930 पर संपर्क कर सकते हैं आप इंटरनेट का प्रयोग शॉपिंग के लिए पढ़ाई के लिए जरूरत की चीजों के लिए जब प्रयोग करते हैं तो आपको अपनी सेटिंग्स का भी ख्याल रखना है कि आप अपने डिवाइस को किस तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारे यहां डिवाइस मैनेजमेंट नहीं किया जाता जिसकी वजह से साइबर अपराधी अपने तकनीकी कौशल में माहिर होने के कारण उस कमी का फायदा उठाता है। तो हमें डीजिटल हाइजीन का इस्तेमाल करना है। हमें अपनी निजता का ख्याल रखना है। हमें किसी के साथ अपने पासवर्ड को साझा नहीं करना है। हमें एक स्मार्ट यूजर बनना है।

हमें किसको कितनी और कब अपनी निजता में शामिल करना है, इसे हमें तय करना है। तो इसलिए अपनी निजता का ख्याल रखें। किसी भी समस्या के सामने आने पर रिपोर्ट एंड ब्लॉक जैसे बटन का इस्तेमाल करें। अपने डिजिटल दायित्व का बहुत ख्याल रखें। आप अपने साथ होने वाले अपराध से बच सकते हैं। सरकार ने बहुत तरह की सुविधाएं आपको दी हैं, जैसे साइबर स्वच्छता केंद्र डॉट gov.in का प्रयोग करें और अपनी जानकारी को बढ़ाएं। आप किसी भी तरह की डिजिटल शॉपिंग करते हैं और इससे जुड़ी समस्या होने पर 14404 पर फोन करके अपने आप को इस समस्या से बचा सकते हैं। और आप अगर कोई ऐसा ईमेल आता है जिसमें आपको लगता है कि आपको कोई बड़ा इनाम मिला है या किसी बड़ी जगह पर जाने का कोई आपको मौका मिल रहा है तो आप इस तरह के लालच में न आएं। सतर्क रहें, सावधान रहें और सुरक्षित रहें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत चंगोत्रा अतिरिक्त सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, नेहा प्रिया मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एवं सचिव दक्षिण पश्चिम जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण,विजय गौड़ महासचिव एवं भारत भूषण उपाध्यक्ष भागीदारी जन सहयोग समिति , यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ लॉ एंड लीगल स्टडीज गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर शिवानी गोस्वामी के साथ विभाग की अन्य सभी प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर उपस्थित थे

About Author