नई दिल्ली| अभिनेत्री दिशा पटानी ने फिल्म-निर्माता साजिद नाडियाडवाला की सराहना करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गुरु करारा दिया। वह आगामी फिल्म ‘बाघी 2’ में दिखाई देंगी।
साजिद नाडियाडवाला अक्सर बेहतरीन कलाकारों के चयन के लिए जाने जाते है और ऐसे में साजिद की फिल्म ‘बाघी 2’ का हिस्सा बन दिशा काफी खुश है क्योंकि अब दिशा और टाइगर श्रॉफ दोनों के एक ही गुरु है।
साजिद की प्रशंसा करते हुए दिशा ने कहा, “वो अपने कलाकारों का पूरा ख्याल रखते है और उनके साथ घर के सदस्यों के जैसा व्यवहार कायम रखते है।”
दिशा ने जब पहली बार साजिद से मुलाकात की थी, उन्हें उसी क्षण से इस बात का एहसास हो गया था कि अच्छे व्यक्ति है और इसलिए वो हमेशा से उनके साथ काम करने की तम्मना रखती थी।
उन्होंने बताया, “साजिद को हर काम सही तरीके से करने की आदत है।”
दिशा ने ‘बाघी’ के पहले भाग के बारे में कहा, “मुझे फिल्म बहुत पसंद आई थी और साथ ही फिल्म का एक्शन काफी मजेदार था। चूंकि मैं फिल्म के दूसरे भाग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती लेकिन इतना तो तय है कि यह भाग एकदम हटके है!”
टाइगर के बारे में उन्होंने कहा कि वह हमेशा उन्हें प्रेरित करते हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’