मुंबई| पहली बार साथ काम कर रहे अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडीस ने सोमवार को खुलासा किया कि उनकी आगामी फिल्म ‘रीलोड’ का नाम बदलकर ‘ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की’ रखा गया है।
उन्होंने मारधाड़ से भरपूर फिल्म की कुछ झलकियां दिखाने के लिए एक वीडियो साझा की।
वीडियो में ‘बंदूक मेरी लैला’ कहते हुए सिद्धार्थ बंदूक पकड़े नजर आ रहे हैं। वहीं जैकलिन हाथ में फूल पकड़े हुए हैं और दोनों के चेहरे फिल्म के शीर्षक से ढके हुए हैं। फिल्म का नाम ‘ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की’ रखा गया है।
सिद्धार्थ ने ट्विटर पर कहा, “सुंदर, सुशील, रिस्की से मिलने के लिए तैयार हो जाओ। ‘ए जेंटलमैन’ की झलकियां देखें।”
जैकलिन भी इसके लिए तैयार हैं।
फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। यह राज और डी.के. द्वारा निर्देशित है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह