मुंबई| पहली बार साथ काम कर रहे अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडीस ने सोमवार को खुलासा किया कि उनकी आगामी फिल्म ‘रीलोड’ का नाम बदलकर ‘ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की’ रखा गया है।
उन्होंने मारधाड़ से भरपूर फिल्म की कुछ झलकियां दिखाने के लिए एक वीडियो साझा की।
वीडियो में ‘बंदूक मेरी लैला’ कहते हुए सिद्धार्थ बंदूक पकड़े नजर आ रहे हैं। वहीं जैकलिन हाथ में फूल पकड़े हुए हैं और दोनों के चेहरे फिल्म के शीर्षक से ढके हुए हैं। फिल्म का नाम ‘ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की’ रखा गया है।
सिद्धार्थ ने ट्विटर पर कहा, “सुंदर, सुशील, रिस्की से मिलने के लिए तैयार हो जाओ। ‘ए जेंटलमैन’ की झलकियां देखें।”
जैकलिन भी इसके लिए तैयार हैं।
फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। यह राज और डी.के. द्वारा निर्देशित है।
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये