✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लेने से खुश हूं : नितिन गडकरी

नई दिल्ली, 28 नवंबर । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लेने पर खुशी जाहिर करते हुए बचाव कार्य में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद कहा है।

गडकरी ने इस घटना से सबक सीखने की बात कहते हुए कहा कि टनल का सेफ्टी ऑडिट भी करेंगे और भविष्य में अच्छी से अच्छी तकनीक का इस्तेमाल करने की भी कोशिश करेंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि सिलक्यारा टनल के हादसे के कारण जो 41 मजदूर फंसे हुए थे, उनकी जान बच गई है और उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

उन्होंने कहा कि पीएमओ के मार्गदर्शन में भारत सरकार की सभी एजेंसियों, उत्तराखंड सरकार और वहां की स्थानीय जनता, सब लोगों ने मिलकर रात-दिन परिश्रम किया और मेहनत की और उसके बाद यह सफलता मिली है।

गडकरी ने कहा कि यह बहुत गहरा संकट था। जिन लोगों की जान बची, उन्हें शुभकामनाएं देते हुए नितिन गडकरी ने जान बचाने वाले सभी एजेंसियो और लोगों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद भी कहा है।

–आईएएनएस

About Author