✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

सिलक्यारा टनल हादसा : 5 मजदूर आए बाहर, अन्य को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तरकाशी, 28 नवंबर । उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल के अंदर 12 नवंबर की अलसुबह 5:30 बजे 41 मजदूर फंस गए थे। 17 दिनों से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में मंगलवार को बड़ी सफलता मिली और रात 8 बजे के करीब पांच मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया। बाकी, मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है, जिसमें कुछ वक्त लग सकता है।

सुरंग के भीतर एनडीआरएफ की टीम तैनात है और एक-एक करके मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है। टनल के बाहर एंबुलेंस तैनात किए गए हैं। जिसके जरिए मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।

बताते चलें कि 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए कई एजेंसियां दिन-रात लगी रही हैं। अब, जबकि मजदूरों को निकालने का सिलसिला शुरू हो गया है तो सभी के चेहरे पर खुशी की लहर है। सभी जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा करने में जुटे हैं। बताया जाता है मजदूरों के परिवारजन गर्म कपड़े लेकर मौके पर मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वहां पर मौजूद हैं। उन्होंने खुद बाहर निकले मजदूर से बातचीत की और उनका हाल जाना।

अभी, मौके पर दूसरे मजदूरों को बाहर निकालने का सिलसिला लगातार जारी है।

–आईएएनएस

About Author