नई दिल्ली, 28 नवंबर । वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) उप-समिति ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर दिल्ली और इसके परिधीय क्षेत्रों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) यानी ग्रैप के तहत चरण-3 की कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया।
मौजूदा वायु गुणवत्ता स्थितियों के जवाब में लिया गया यह निर्णय 2 नवंबर को जारी आदेश को रद्द करता है।
आदेश में कहा गया है, “28 नवंबर (मंगलवार) को हुई अपनी बैठक में उप-समिति ने क्षेत्र में वायु गुणवत्ता परिदृश्य के साथ-साथ मौसम संबंधी स्थितियों और दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक के लिए आईएमडी/आईआईटीएम के पूर्वानुमानों की समीक्षा की।”
आदेश में कहा गया है, “यह देखा गया कि दिल्ली का एक्यूआई 27 नवंबर को शाम 4:00 बजे दर्ज किए गए 395 के स्तर से बेहतर हुआ है और आज (मंगलवार) 312 के रूप में दर्ज किया गया है, जो कि ग्रैप चरण-3 कार्यों को लागू करने के लिए एक्यूआई सीमा से लगभग 83 अंक नीचे है। दिल्ली एक्यूआई 401-450) और ग्रैप स्टेज-3 तक सभी चरणों के तहत निवारक/शमन/प्रतिबंधात्मक कार्रवाई चल रही है।”
अगले कुछ दिनों में एक्यूआई के ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है। तदनुसार, उप-समिति, ग्रैप के चरण-3I के तहत कार्रवाई के लिए 2 नवंबर को जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्णय लेती है।
आगे कहा गया है, “गैप के चरण-1 और चरण-2 के तहत कार्रवाइयां हालांकि लागू रहेंगी और पूरे एनसीआर में संबंधित सभी कार्यान्वयन एजेंसियों द्वारा लागू, निगरानी और समीक्षा की जाएंगी और एजेंसियां सख्त निगरानी रखेंगी, विशेष रूप से चरण-1 और 2 के तहत उपायों को तेज करेंगी। एक्यूआई स्तर के ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने से रोकने के लिए ग्रैप कार्रवाइयों के चरण-3 को लागू किया जाएगा।“
कहा गया है, “उप-समिति वायु गुणवत्ता परिदृश्य पर कड़ी नजर रखेगी और समय-समय पर दर्ज की गई वायु गुणवत्ता और इस आशय के लिए आईएमडी/आईआईटीएम द्वारा किए गए पूर्वानुमानों के आधार पर उचित निर्णय ले सकती है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, “दिल्ली की बेटी” को जिम्मेदारी सौंपने का जताया आभार
अधिकारियों को करना होगा 24 घंटे काम : कपिल मिश्रा