नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2023-24 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्लीवासियों के साथ एक बार फिर सौतेला व्यवहार किया गया है। केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट किए। सीएम केजीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”दिल्ली के लोगों ने पिछले साल आयकर के रूप में 1.75 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया। उसमें से केवल 325 करोड़ रुपए दिल्ली को विकास कार्यों के लिए दिए गए हैं। यह पूरी तरह से अनुचित है।”
सीएम केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं मिली है। बेरोजगारी को दूर करने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। शिक्षा बजट को 2.64 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत करना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वास्थ्य आवंटन को 2.2 प्रतिशत से घटाकर 1.98 प्रतिशत करना हानिकारक है।
वहीं आप नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। संजय सिंह ने ‘दोगुनी आय’ के दावे पर सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि ‘किसकी आय दोगुनी हुई’। किसानों की एमएसपी नहीं बढ़ी, युवाओं को रोजगार नहीं मिला। लेकिन यह मोदी जी का अमृत काल है। निर्मला जी कह रही हैं ‘प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई’, किसकी?
–आईएएनएस
और भी हैं
अमित शाह के इशारे पर पुलिस ने मेरी गाड़ी पर हमला करवाया : अरविंद केजरीवाल
गणतंत्र दिवस : मौसम विभाग की झांकी में 150 वर्षों के योगदान का सफर
अगले पांच साल दिल्ली से बेरोजगारी दूर करने पर होगा काम : केजरीवाल