नई दिल्ली| केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 86 मिनट का अपना अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण दिया। यह उनका पांचवां बजट भाषण था। साल 2022 में उनका बजट भाषण लगभग 92 मिनट में समाप्त हुआ था, जबकि 2021 में यह 110 मिनट लंबा था।
सीतारमण ने 2020 में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, जब उन्होंने 160 मिनट का सबसे लंबा बजट भाषण दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बजट भाषण के दौरान 124 बार मेज थपथपाई।
उन्होंने बाद में कहा कि ‘अमृत काल’ का पहला बजट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का आधार प्रदान करता है।
उन्होंने एक टेलीविजन संबोधन में कहा, “अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण के लिए एक मजबूत नींव तैयार करेगा। इसमें वंचितों को प्राथमिकता दी गई है। यह बजट गरीब लोगों, मध्यम वर्ग के लोगों और किसानों सहित एक महत्वाकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा। मैं इस ऐतिहासिक बजट के लिए निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई देता हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यम वर्ग को ‘बड़ी ताकत’ बताया और कहा कि सरकार ने उन्हें सशक्त बनाने के लिए कई फैसले लिए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 साल बेमिसाल, 238 करोड़ से अधिक सिलेंडर हुए रिफिल : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला