नई दिल्ली| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा ने शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
हालांकि, उनकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।
1974 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा साल 2012 के दिसंबर से 2014 के दिसंबर तक सीबीआई प्रमुख रहे।
सिन्हा ने अपने जीवन काल में विभिन्न वरिष्ठ पदों को संभाला है, जिसमें आईटीबीपी के महानिदेशक का पद भी शामिल है।
–आईएएनएस
और भी हैं
चमोली में बर्फीले तूफान और हिमस्खलन ने ली 8 लोगों की जान, बचाव अभियान समाप्त
मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, बोलीं- जीते जी कोई नहीं बनेगा बसपा का उत्तराधिकारी
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की