कोलकाता| अवैध कोयला तस्करी मामला और आईकोर चिट फंड मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के ससुर और पति को तलब किया है। सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के नेता और शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी को भी 15 मार्च को आईकोर चिट फंड घोटाले के सिलसिले में तलब किया है।
जांच से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “सीबीआई ने मेनका गंभीर के ससुर पवन अरोड़ा और पति अंकुश अरोड़ा को 15 मार्च को यहां अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है।”
सीबीआई ने इससे पहले अभिषेक की पत्नी रूजीरा बनर्जी और उसकी भाभी मेनका से भी इसी मामले में पूछताछ की है।
अभिषेक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे हैं।
सीबीआई ने दिसंबर 2018 में मामले के संबंध में एक प्रमुख बंगाली दैनिक के संपादक सुमन चट्टोपाध्याय को गिरफ्तार किया था।
एजेंसी ने आरोप लगाया है कि आईकोर समूह ने कथित तौर पर निवेश पर उच्च रिटर्न की पेशकश करके लोगों से 3,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे, इन फंडों के एक हिस्से को अन्य कंपनियों को भेज दिया था।
पश्चिम बंगाल विधानसभा के 294 सदस्यों का मतदान आठ चरणों में 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होगा। मतगणना दो मई को होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी बधाई
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने चार विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
चमोली में बर्फीले तूफान और हिमस्खलन ने ली 8 लोगों की जान, बचाव अभियान समाप्त