नई दिल्ली| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि उसने गोवा में आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के एक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के परिसरों में तलाशी ली, जिसमें 15 लाख रुपये की जब्ती की गई। यहां सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने गोवा के पणजी में तैनात सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ईएसआईसी हनीफ शेख के परिसरों में तलाशी ली।
उन्होंने कहा कि पणजी और मडगांव में शेख के कार्यालय और आवासीय परिसर में 15.23 लाख रुपये की नकदी की वसूली हुई। साथ ही 14 लाख रुपये के एफडीआर और अभियुक्तों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संपत्तियों में किए गए निवेश और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
उन्होंने कहा कि यह आरोप था कि शेख ने 1 जनवरी, 2005 से 15 फरवरी, 2021 की अवधि के दौरान, अपने नाम से और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर, अपनी आय के ज्ञात स्रोतों के अलावा संपत्ति अर्जित की।
–आईएएनएस
और भी हैं
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग हादसे की समीक्षा की, बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सेना की इंजीनियरिंग टास्क फोर्स ने संभाला मोर्चा, बचाव अभियान शुरू
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री