नई दिल्ली| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि उसने गोवा में आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के एक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के परिसरों में तलाशी ली, जिसमें 15 लाख रुपये की जब्ती की गई। यहां सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने गोवा के पणजी में तैनात सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ईएसआईसी हनीफ शेख के परिसरों में तलाशी ली।
उन्होंने कहा कि पणजी और मडगांव में शेख के कार्यालय और आवासीय परिसर में 15.23 लाख रुपये की नकदी की वसूली हुई। साथ ही 14 लाख रुपये के एफडीआर और अभियुक्तों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संपत्तियों में किए गए निवेश और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
उन्होंने कहा कि यह आरोप था कि शेख ने 1 जनवरी, 2005 से 15 फरवरी, 2021 की अवधि के दौरान, अपने नाम से और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर, अपनी आय के ज्ञात स्रोतों के अलावा संपत्ति अर्जित की।
–आईएएनएस
और भी हैं
जस्टिस बीआर गवई होंगे देश के अगले सीजेआई, कानून मंत्रालय को भेजा गया नाम
वक्फ परिषद के गठन में हिंदू सदस्यों की भूमिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा, गुरुवार को फिर सुनवाई
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल ने 2025-26 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया, 31 मार्च तक प्रवेश खुले