मुंबई| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कहा कि एजेंसी ने कार्यालय और भ्रष्टाचार के दुरुपयोग के आरोपों की अपनी जांच में आगे बढ़ते हुए, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी यहां कई स्थानों पर तलाशी ले रही है। जांच से जुड़े सीबीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “सीबीआई ने देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है, और विभिन्न स्थानों पर तलाशी चल रही है।”
सूत्र ने कहा कि एजेंसी ने एफआईआर में अनिल देशमुख और कई अन्य का नाम लिया है।
हालांकि, स्रोत ने सीबीआई द्वारा तलाशी लिए जा रहे परिसरों के बारे में नहीं बताया।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई को 6 अप्रैल को रिश्वत और कार्यालय के दुरुपयोग के आरोपों की जांच करने के लिए कहा था।
न्यायालय के फैसले के तुरंत बाद, देशमुख अपने पद से हट गए थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव